डीएमएफटी परिषद की बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर जोर
पूर्वी सिंहभूम, 6 अक्टूबर। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक सोमवार को टाउन हॉल, सिदगोड़ा में उपायुक्त सह अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, मुखिया और संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की प्रगति, भविष्य की प्राथमिकताएं और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि डीएमएफटी निधि का मुख्य उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लक्षित समुदाय तक पारदर्शी और त्वरित रूप से पहुंचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि ग्राम सभा के माध्यम से प्राथमिकता आधारित योजनाओं की अनुशंसा करे और उनके क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग दें, ताकि डीएमएफटी मद का अधिकतम उपयोग क्षेत्रीय विकास में हो सके।
विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने कहा कि डीएमएफटी योजनाओं की सफलता तभी संभव है जब स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। उन्होंने भवनहीन स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पेयजल से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई।
वहीं, पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को ग्राम सभा के माध्यम से प्राथमिक योजनाओं का चयन करना चाहिएर्। ताकि विकास कार्यों को गति मिले। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की जानकारी सभी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए और उनकी राय के आधार पर यह तय किया जाए कि कौन-सी योजना सबसे अधिक जरूरी है। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से सीमित संसाधन उपलब्ध हैं, इसलिए उनके समुचित और समेकित उपयोग पर ध्यान देना जरूरी है।
उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने कहा कि योजनाओं की निगरानी व्यवस्था को और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रत्यक्ष रूप से 196 और अप्रत्यक्ष रूप से 19 खनन प्रभावित पंचायतें हैं। वर्तमान में कुल 14,169 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 9,675 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है।
बैठक में मुखियाओं ने अपने पंचायतों की प्राथमिक आवश्यकताओं से संबंधित सुझाव दिया। उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बैठक में उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
