लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खवास खिजरी तेतर चुआ गांव में छोटा भाई जीतू उरांव अपने सगा बड़े भाई सुकरा उरांव (50) और उसकी पत्नी गायत्री देवी (45) की हत्या रविवार को दिनदहाड़े उसके घर में घुसकर टांगी से काट कर दी. दोनों की मौत उनके घर के आंगन में ही हो गई.घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने हत्यारे भाई जीतू उराव को गिरफ्तार कर लि
घटना की सूचना भंडरा थाना प्रभारी को दी गई. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गांव में जाकर सुकरा एवं गायत्री देवी का शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेज दिया गया है. घटना के शुरुआती दौर में जांच में हत्या का कारण आपसी बटवारा को बताया जा रहा है. पुलिस अन्य बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने हत्यारे भाई जीतू उराव को गिरफ्तार कर लिया है.