रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से 290 करोड़ से ज्यादा पैसे की बरामदगी के बाद विपक्षी दल भाजपा के नेता हमलावर हैं. रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने धीरज साहू को गिरफ्तार कर इस केस को ईडी को सौंपने की मांग की है. सीपी सिंह ने धीरज साहू की संसदीय भी सदस्यता खत्म करने की मांग की है. विधायक शनिवार को भाजपा महानगर कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता में लगे हैं
सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भ्रष्टाचार के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. उसके डीएनए में ही भ्रष्टाचार है. देश के इतिहास में पहली बार किसी छापेमारी में रिकॉर्ड नगद राशि की बरामदगी हुई है. कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता में लगे हैं. सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने यह पैसे जरूर तीन राज्यों के चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त और रिसार्ट पॉलिटिक्स के लिए रखा होगा. इसमें हेमंत सोरेन की भी हिस्सेदारी है. इस पूरे प्रकरण में झारखंड भी शर्मसार हुआ है.