राज्य में बारिश थमी और खिली धूप, कड़ाके की ठंड भी शुरू

राँची

रांची : राजधानी समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. मंगलवार से शुरू हुई बारिश के बाद शुक्रवार को धूप निकली लेकिन इसके साथ कड़ाके की ठंड का दौर भी शुरू हो गया है. इससे रांची व आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रांची में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. नौ दिसंबर के बाद आसमान से बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट के साथ कंपकंपी बढ़ेगी. कुहासा व धुंध का असर भी बढ़ने लगेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर के कारण ही राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है.

कृषि विज्ञानी डॉ. एसके पाल ने बताया कि किसानों को भी इस चक्रवात के असर से फसलों के बचाव के लिए प्रबंधन करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि रबी फसल के लिए यह वर्षा उपयुक्त है जबकि पूर्व से खेतों में लगी खरीफ फसल को नुकसान की संभावना है. आलू की खेती करने वाले किसानों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है अन्यथा फसल पर झुलसा रोग का प्रभाव हो सकता है. रबी फसलों में गेहूं, चना, सरसों, मटर, मसूर के लिए यह वर्षा लाभदायक साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *