रांची

दुर्गा पूजा पर झालर व लाइटों से जगमगाई राजधानी

Ranchi : दुर्गा पूजा की धूम शहर में दिखने लगी है. मुख्य सड़कों मेन रोड, रातू रोड, कोकर रोड, टैगोर हिल रोड, रेलवे स्टेशन, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक रोड में दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए है. पंडाल से पहले ही विभिन्न फूलों से श्रंगार वाली जगमगाती सीलिंग लाइट देख श्रद्धालू आकर्षित हो रहे है.

Uploaded Image

सड़क के दोनों ओर रंग बिरंगे लाइट लगाए गए है. विभिन्न देवी-देवताओं के आकार की जगमगाती लाईटों से सजाए गए है. कोकर चौक से लेकर भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल तक 15 तोरण द्वार लाइटों से सजे मुख्य द्वार बनाए गए है. 

Uploaded Image

सभी द्वार में मां दुर्गा का अद्भुत स्वरूप दिखाया गया है. त्रिशूल, डमरू, भोले शंकर, पार्वती और नंदी की आकृतियां रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजी हुई हैं.


बंगाल से मंगाई गई चंदन नगर की लाइट

त्रिशूल और डमरू की भव्य लाइट बंगाल के चंदन नगर से मंगाई गई है. कोकर चौक से समाधि स्थल तक तोरण द्वार, साइड बॉक्स और सीलिंग लाइट से सजाई गई है. कोकर दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष अमित चौरसिया ने बताया कि कुल 15 मुख्य तोरणद्वार बनाए गये हैं. शंकर, विष्णु, मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की झलक लाइटिंग के जरिए प्रस्तुत की गई है.

बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की पहल

समिति ने बच्चों के लिए मैकेनिकल लाइटें लगाई हैं. इसका उद्देश्य बच्चों को मोबाइल से दूर रखना है. करीब दस लाख रुपये की लागत से तैयार लाइटिंग दो से तीन किलोमीटर तक फैली हुई है.

पहली बार रांची में 200 मीटर लंबी सीलिंग लाइट लगाई गई है.फूलों की आकृति वाली यह लाइट पूरे पंडाल परिसर को आकर्षक बना रही है. दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए लेजर शो का इस्तेमाल किया गया है. जहां पर छह मिनट की लेजर शो में भगवान बजरंग बली, भगवान राम जैसे झांकियां दिखाए जा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *