1st हॉकी सिमडेगा मास्टर्स कप 2025: तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले
सिमडेगा, 29 सितंबर। 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए आयोजित 1st हॉकी सिमडेगा मास्टर्स कप 2025 में आज तीसरे दिन चार मैच खेले गए। रेंगारी, बांसपहार कोचेडेगा, मरियमपुर और सिमडेगा पूर्वी की टीमों ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
तीसरे दिन के मुकाबले
रेंगारी ने कुजूर ब्रदर को 3–2 से हराया।
मरियमपुर ने EX MAN बीएसएफ को 5–2 से मात दी।
सिमडेगा पूर्वी ने जोराम भोक्ता एकादश को 2–0 से हराया।
बांसपहार कोचेडेगा ने सरांडो को पेनाल्टी शूटआउट (4–2) से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने
मैदान पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलूस बिलूग, चंद्रशेखर खलखो, बिरेंद्र लकड़ा, एलेक्सिस लकड़ा, एरिक लकड़ा, जोसेफ लुगुन और एल्याजर लकड़ा जैसे दिग्गजों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
विशेष अतिथि बने पूर्व खिलाड़ी और गणमान्य लोग
पहले मैच की शुरुआत डीडी न्यूज के जिला प्रमुख मनोज कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराई।
दूसरे मैच में फादर थॉमस (तुमड़ेगी पेरिस) ने खिलाड़ियों से परिचय लिया।
तीसरे मैच की शुरुआत 1984 के बेटन कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एल्क्सियस लकड़ा और हॉकी सिमडेगा के पैंखरासियुस टोप्पो ने की।
चौथे मैच में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलूस बिलूग विशेष अतिथि बने।
दिग्गजों की प्रतिक्रियाएँ
अंजलूस बिलूग ने कहा, “हॉकी सिमडेगा का यह आयोजन बेहद सराहनीय है। मैं वर्षों बाद मैदान में खेलने उतरा हूं।”
एल्क्सियस लकड़ा (65 वर्ष) ने कहा, “इस तरह के आयोजन से न केवल हम वरिष्ठ खिलाड़ी फिट रहते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी भी प्रेरित होगी।”
चंद्रशेखर खलखो ने कहा, “इस प्रतियोगिता से पुराने साथियों से मिलने और साथ खेलने का अवसर मिला, जिसने हमें युवा दिनों की याद दिला दी।”
सेमीफाइनल मुकाबले (30 सितंबर)
01:00 बजे – रेंगारी बनाम बांसपहार कोचेडेगा
02:30 बजे – मरियमपुर बनाम सिमडेगा पूर्वी
आयोजन समिति की भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, पैंखरासियुस टोप्पो, कमलेश मांझी, बसंत बा, वेद प्रकाश, रोहित बेसरा, फ्लेबियस तिर्की, संजय डांग, कुनुल भेंगरा, तालिन तिग्गा, मुकुट डुंगडुंग, राहुल मिंज, मनसुख सुरीन, सिकंदर और मेडिकल टीम (सदर हॉस्पिटल सिमडेगा) की अहम भूमिका रही।
