रांची : जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम रांची आएंगे. इसके मद्देनजर रिम्स अलर्ट मोड में है. ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी के तीसरे तल्ले में स्थित आईसीयू-बी में मेडिकल इमरजेंसी को लेकर बेड तैयार किया गया है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेटल डिटेक्टर से लैस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बेड व पूरे कमरे की गहनता से जांच की. मोदी का ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव है.
ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति की गयी
प्रधानमंत्री के रांची आगमन से लेकर रवाना होने तक ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें 14 तारीख को डॉ सुदीप्तो को फर्स्ट ऑन कॉल जबकि सेकंड ऑन कॉल में क्रिटिकल केयर विभाग के एचओडी डॉ प्रदीप कुमार भट्टाचार्य की तैनाती की गयी है. वहीं, 15 नवंबर को फर्स्ट ऑन कॉल में डॉ टुडू व सेकेंड ऑन कॉल में डॉ भट्टाचार्य रहेंगे जबकि डीएम और सीनियर रेसिडेंट में 14 नवंबर को डॉ डुमिनी सोरेन और डॉ अमित कुमार दिन में ड्यूटी पर रहेंगे. रात की ड्यूटी में डॉ जगमोहन कुमार रहेंगे जबकि 15 नवंबर को दिन में डॉ डुमिनी सोरेन और डॉ कुणाल राज और रात में डॉ अमित कुमार रहेंगे. इसके साथ तीन शिफ्टों में 10 नर्स को तैनात किये गये हैं. दो टेक्नीशियन भी दिन-रात मौजूद रहेंगे.