रांची : भगवान बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 और 15 नवम्बर को झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री दो दिनों तक झारखंड दौरे पर रहेंगे.
मोदी 14 नवंबर की शाम पहुंचेंगे रांची, करेंगे रोड शो
वह 14 नवंबर को विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात में वे राजभवन में विश्राम करेंगे. 15 नवंबर की सुबह वे सबसे पहले रांची स्थित ‘भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय’ देखने जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री रांची में रोड शो करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला स्थित उलिहातू के लिए रवाना होंगे. उलिहातू में प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही उनके परिजनों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद वे खूंटी में ही आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे
खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही ट्राइबल एचीवर्स से बात करेंगे. इसके आलावा वे भगवान बिरसा मुंडा की धरती से ‘विकसित भारत संकल्प ‘यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे पीवीटीजी मिशन की शॉर्ट फिल्म और पोर्टल की लॉन्चिंग भी करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा. खूंटी में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से ही रांची एयरपोर्ट आएंगे. उसके बाद अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे
प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे की खबर मिलते ही दीपावली की रात ही झारखंड मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी अजय कुमार सिंह, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित कई आला अधिकारी शामिल थे. बैठक में प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 14 नवंबर की सुबह से ही रोड के दोनों ओर अधिकांश कट बंद हो जाएंगे. अलग-अलग विंग से 3000 से ज्यादा जवानों को रांची बुलाया गया है.