रांची : एम आर एस श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट राँची एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा राँची के संस्थापक एव संरक्षक संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज को श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट, श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम, पन्ना के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक भागवत भास्कर, संत शिरोमणि श्री सदानन्द जी महाराज को आपके द्वारा किये जा रहे अनवरत निस्वार्थ जनकल्याण, आत्मजागरण, सत्य सनातन धर्म उत्थान, सनातन संस्कृति की रक्षा, शिक्षा एवं स्वाथ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान, कन्या विवाह, मंदिर, गौशाला, धर्मशाला निर्माण व पन्ना धाम के प्रति संपूर्ण निष्ठा, समर्पण, प्रेम और आस्था को देखते हुए श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट, श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम, पन्ना द्वारा धामी समाज के समस्त अग्रगण्य, विद्वान, विदुषी जन, सम्माननीय पुजारीगण एवं गणमान्य सुन्दरसाथ जी की उपस्थिति में छोटी दिपावली दिनांक 11 नवम्बर 2023 को सुन्दरसाथ जगत के शीर्ष धर्म-संसद श्री बंगला जी दरवार से ‘परमहंस’ की महती उपाधि प्रदान की गई.
स्वस्थ और आनन्दमय भावी जीवन हेतु हार्दिक मंगलकामनाएँ समर्पित की
देश-विदेशों में प्रणामी धर्म-ध्वजा फैलाने वाले, हजारों सुप्त आत्माओं की जागृति के कारक, संत समाज के अग्रगण्य सम्माननीय महाराज श्री को श्री प्राणनाथ जी के आशीर्वाद सह श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर के समस्त पदाधिकारी, न्यासी, समस्त पुजारीगण, विद्वान विदुषीगण एवं धामी समाज के वरिष्ठजनों की उनके स्वस्थ और आनन्दमय भावी जीवन हेतु हार्दिक मंगलकामनाएँ समर्पित की है .
हरियाणा राज्य के जिला भिवानी में 1 अगस्त 1945 में खंडेलवाल ब्राह्मण परिवार में जन्म लेकर पहले शिक्षक एवं सैनिक पद से 1971 में सेवा निवृत्त होकर 20 जनवरी 1972 को बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर संन्यास ग्रहण किया . उन्होंने अभी तक 2203 श्रीमद्भागवत कथा, लगभग 80000 पोलियो ऑपरेशन,125000 गरीब कन्याओं का विवाह,150 गौशाला निर्माण, लगभग 150000 गौ पालन, अनेक स्कूल, कॉलेज,15 से अधिक आश्रम, अनेक मन्दिर एवं धर्मशालाओं का निर्माण कराना 51 पंछी आश्रय बनाने का प्रण करना अभी तक 16 मंदबुद्धि विकलांगों एव रास्ते मे गिरे रोगीयों को अपने अपना घर आश्रम मे लाकर उनका समुचित इलाज करा कर आश्रम में रखना.