Chambar

एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ फेडरेशन चैंबर की वार्ता

राँची

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्री सुविधा में बढोत्तरी के साथ ही यात्रियों की ओर से मिल रही परेशानियों के समाधान हेतु आज अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमण्डल एयरपोर्ट डायरेक्टर राघवेंद्रा रत्ना मौर्या से मिला. मुलाकात के दौरान चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कई नई सेक्टर्स के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग की जिनमें मुख्यतः रांची से हैदराबाद, जयपुर, सिलीगुडी, गुवाहाटी, वाराणसी, अमृतसर, सूरत, रायपुर, इंदौर और देहरादून शामिल है. साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों के लिए शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ ही कारगो से संबंधित सुविधाओं में बढोत्तरी का सुझाव भी दिया.

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने रांची से दिल्ली के लिए

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने रांची से दिल्ली के लिए अहले सुबह एक सीधी फ्लाईट सेवा शुरू करने की बात कही. यह कहा कि वही फ्लाईट दिल्ली से देर रात लौटकर रांची भी आ जाये जिससे झारखण्ड के व्यापारियों एवं सरकारी कर्मियों को एक ही दिन में दिल्ली का अपना कार्य पूरा करने का पर्याप्त समय मिल जायेगा. सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल विमान सेवा के परिचालन का भी आग्रह किया जिनमें मुख्यतः दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक शामिल है. यह भी सुझाया गया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए विमान के किराये को उचित मूल्य में रखा जाय ताकि यात्रियों को अत्यधिक किराया ना चुकाना पडे.

एयरपोर्ट डायरेक्टर राघवेंद्रा रत्ना मौर्या ने चैंबर की सभी मांगों पर

एयरपोर्ट डायरेक्टर राघवेंद्रा रत्ना मौर्या ने चैंबर की सभी मांगों पर विमानन कंपनियों के साथ वार्ता के लिए आश्वस्त किया. सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन डॉ0 अभिषेक रामाधीन ने फास्ट टैग व्यवस्था से पार्किंग का शुल्क लेने और फ्री लेन के सामने साइनेज लगाने की बात कही जिसपर उन्होंने उचित विचार के लिए आश्वस्त किया. प्रतिनिधिमडल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के अलावा महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन डॉ0 अभिषेक रामाधीन, श्रवण राजगढिया, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग और साहित्य पवन शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *