सुपर डिवीजन फुटबॉल में सामलौंग की एंट्री

रांची : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित बी डिवीजन नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में सामलौंग एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया। शनिवार को हटिया मैदान में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सामलौंग ने लटमा को 2-0 से मात दी।
लगातार हो रही बारिश के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। शुरुआती मिनटों से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ में लटमा को गोल करने के कम से कम तीन मौके मिले, लेकिन टीम उन्हें भुना नहीं सकी। वहीं, दूसरे हाफ में सामलौंग ने पूरी रणनीति बदल दी और लटमा की डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया।
39वें मिनट में लटमा के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए प्रिंस तिर्की ने पहला गोल दागकर सामलौंग को बढ़त दिला दी। इसके बाद 65वें मिनट में संतोष तिर्की ने शानदार गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। खेल के अंत तक लटमा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई।
सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि 28 सितंबर को क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले खेले जाएंगे। 29 सितंबर की सुबह दूसरा सेमीफाइनल होगा और उसी दिन दोपहर 2 बजे फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करती हैं।
