Home

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा: मिनीबस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, सात घायल

गिरिडीह, 26 सितंबर । झारखंड के गिरिडीह ज़िले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर बड़कीटांड के समीप यात्री मिनीबस और ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गिरिडीह मुफ्फसिल और ताराटांड थाना क्षेत्र की सीमा पर दोपहर में हुआ।

हादसा कैसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धनबाद की ओर जा रही यात्री मिनीबस और कोलकाता से गिरिडीह की ओर आ रहे ट्रक के बीच बड़कीटांड के पास ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनीबस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने शोर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

घायल यात्री नरेश भोक्ता ने बताया कि मिनीबस में सवार लोग गिरिडीह की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने ज़बरदस्त टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान –

कमल भोक्ता (38)
जगदीश भोक्ता (47)
नंद किशोर भोक्ता (45)

तीनों मृतक देवघर ज़िले के देवीपुर थाना क्षेत्र के केशामिल गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार से संबंध रखते थे।

घायल यात्री

इस दुर्घटना में सात यात्री घायल हुए हैं। सभी घायल हजारीबाग ज़िले के रहने वाले हैं। बताया गया कि वे मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। सभी घायलों को तुरंत ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल, गिरिडीह भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कुछ घायलों की हालत को गंभीर बताया है।

प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल और ताराटांड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल किया। हादसे के कारण कुछ समय तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।

शोक और चिंता

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव केशामिल में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक की सख्त निगरानी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *