SGFI

एसजीएफआई राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक क्रिकेट ओपन ट्रायल में 362 खिलाड़ियों ने भाग लिया

खेल

राँची : स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग  झारखंड सरकार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय अंडर 17 स्कूली बालक क्रिकेट ओपन ट्रायल आज स्थानीय साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया रांची में सुबह 6 बजे से आयोजित की गई, जिसमें पूरे राज्य भर के 362 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 177 बल्लेबाज, 128 मीडियम पेस बॉलर, 36 स्पिनर और 21 विकेटकीपर शामिल हुए. मुख्य चयनकर्ता के रूप में पूर्व रणजी खिलाड़ी कुलदीप शर्मा और झारखंड शिक्षा परियोजना के शारीरिक शिक्षा खेलकूद, कोषांग के चंद्रदेव सिंह सीनियर वीडियो एनालिस्ट बीसीसीआई, जगजीत सिंह, समीर कुमार, रोशन प्रसाद,राघवेंद्र चौधरी, पंकज कुमार, अनिता तिग्गा और आलोक श्रीवास्तव ने अलग-अलग डिसिप्लिन में बैटिंग, बॉलिंग, स्पिन और विकेट कीपिंग के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया.

चयनित खिलाड़ियों की सूची 1 नवंबर को सार्वजनिक की जाएगी

आज दो चरणों में ट्रायल लिया गया फर्स्ट ऑफ और सेकंड हाफ,  चयन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए भोजन एवं पानी की भी व्यवस्था की गई थी जिससे खिलाड़ियों में काफी उत्साह  और वह खुश थे. चयनित खिलाड़ियों की सूची 1 नवंबर को सार्वजनिक की जाएगी.  कुछ खिलाड़ियों के कागजात स्कूल नहीं खुलने के कारण आज नहीं जमा हो पाए हैं उन सभी को भी ट्रायल देने का मौका दिया गया और उन्हें 31 अक्टूबर तक अपने कागजात जमा करने की अनुमति दी गई है, चयनित खिलाड़ियों का 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत झारखंड की टीम राष्ट्रीय स्तर के अंडर 17 बालक एसजीएफआई क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए पटना जाएगी. 

आज के ट्रायल को सफल बनाने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई

आज के ट्रायल को सफल बनाने में झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रभात रंजन तिवारी, डॉ  द्रवीण कुमार, भीम यादव, मोहम्मद जावेद अंसारी निरंजन प्रताप सिंह तरुण सिंह शशांक यादव डॉक्टर बलविंदर सिंह रवि केसरी विशाल कुमार सुनील महतो सोनू करमाली बिना कुमारी अनामिका कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी ने अहम भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *