झारखंड के 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखण्ड राँची

रांची : झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित और प्रस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. राज्य सरकार ने 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

विकास आनंद को धनबाद के पुटकी का सीओ के पद पर पद स्थापित किया गया

जारी अधिसूचना के अनुसार विकास आनंद को धनबाद के पुटकी का सीओ के पद पर पद स्थापित किया गया है. मनोज कुमार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का सीओ, दीपक प्रसाद को सरायकेला खरसावां के इचागढ़ का सीओ , रवि कुमार को धनबाद के टुंडी का सीओ, खगेन महतो को गोड्डा के महगामा का सीओ, अनिल कुमार को चतरा सदर का सीओ, तृप्ति विजया कुजूर को लातेहार के बालूमाथ का सीओ, शशि भूषण सिंह को हजारीबाग के सदर का सीओ बनाया गया है.

संजय पांडे को गिरिडीह के जमुआ का सीओ बनाया गया

इसी तरह अनूप कच्छप को सिमडेगा के कोलेबिरा का सीओ, पुष्पक रजक को गोड्डा के पौड़ेयाहाट का सीओ, आलोक वरन केसरी को गोड्डा के ठाकुरगंगटी का सीओ, राजेश डुंगडुंग को गिरिडीह के बेंगाबाद का सीओ, सुनील कुमार गढ़वा के नगर ऊंटरी का सीओ, यामुन रविदास को पलामू के हरिहरगंज का सीओ, रविंद्र कुमार पांडे को कोडरमा के डोमचांच का सीओ, शंभू राम को चतरा के कुंदा का सीओ, संजय पांडे को गिरिडीह के जमुआ का सीओ बनाया गया है.

राकेश सहाय को चतरा के गिद्धौर का सीओ बनाया गया

इनके अलावा राकेश भूषण सिंह को गढ़वा के भंडारिया का सीओ, कमल किशोर सिंह को कोडरमा के सदर का सीओ, अमृता कुमारी को पलामू के सतबरवा का सीओ, प्रताप मिंज को रांची के बेड़ो का सीओ, सुनील कुमार को गढ़वा के खरौंदी का सीओ, पंकज कुमार को लोहरदगा के पेशारार का सीओ, मधु श्री मिश्रा को सिमडेगा के जलडेगा का सीओ, राकेश सहाय को चतरा के गिद्धौर का सीओ बनाया गया है.

समीर कश्यप को सिमडेगा के बांसजोर का सीओ के पद पर पदस्थापित किया गया

इसके अलावा धनंजय गुप्ता को पलामू के हुसैनाबाद का सीओ, संतोष कुमार शुक्ला को पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा का सीओ, अशोक कुमार सिन्हा को साहिबगंज के राजमहल का सीओ, विकास कुमार को दुमका के कांठी कुंड का सीओ, सुदीप एक्का को धनबाद के बलियापुर का सीओ, रणवीर कुमार को पलामू के मोहम्मद गंज का सीओ, आफताब आलम को गढ़वा के कांडी का सीओ, केदारनाथ सिंह को गोड्डा के बोआरीजोर का सीओ, कमलेश उरांव को सिमडेगा के ठेठई टांगर का सीओ और समीर कश्यप को सिमडेगा के बांसजोर का सीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *