नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने रजरप्पा मंदिर में की पूजा-अर्चना

रामगढ़

रामगढ़ : झारखंड विधानसभा के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना की. नेता प्रतिपक्ष के रजरप्पा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मंदिर में वरिष्ठ पुजारी सेतु पंडा एवं पोपेश पंडा ने नेता प्रतिपक्ष को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई. अमर बाउरी ने नारियल फोड़कर एवं रक्षा सूत्र बांधकर मां छिन्नमस्तिका से पूरे प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की.

ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर करोड़ों की उगाही की जा रही

पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया औरर कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. बाउरी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंडियों की सबसे बड़ी हितैषी होने का दावा करने वाले हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ खनिज संपदा को लूटकर तिजोरी भरने में व्यस्त है. ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर करोड़ों की उगाही की जा रही है.

लोगों की सुनने वाला यहां कोई नहीं

उन्होंने कहा कि लोगों की सुनने वाला यहां कोई नहीं है. झारखंड के सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूरे प्रमुखता से विधानसभा के पटल पर रखने का काम करूंगा. हेमंत सोरेन ने जानबूझकर विगत चार वर्षों से नेता प्रतिपक्ष के मामले को लटकाकर निरंकुशता का परिचय दिया है. आने वाले समय में झारखंड की जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *