volleyball

झारखंड राज्य सब जूनिर अंडर -16 वर्ग बालक एवं जूनियर अंडर -18 वर्ग बालक एवं बालिका टेनिस वॉलीबॉल टीम घोषित

खेल

Ranchi : महाराष्ट्र टेनिस वालीबॉल संघ एवं टेनिस वालीबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर अंडर -16 आयु वर्ग एवं जूनियर – 18 आयु वर्ग बालक/बालिका टेनिस वालीबॉल प्रतियोगिता का अयोजन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बेलेवाड़ी, पुणे महाराष्ट्र में आयोजित हो रहीं हैं जिसमे झारखंड राज्य सब जूनियर आयु वर्ग में बालक एवं जूनियर आयु वर्ग बालक/बालिका टीम भाग लेगी जिसकी घोषणा आज टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा की गई.

घोषित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैं

सब जूनियर बालक वर्ग – अंशु प्रसाद ( कप्तान), रीहन कुमार, आदर्श कुमार तिवारी, सनी राज, आदित्य कुमार सिंह,शिव शम्भू उपाध्याय, मिक्सड डबल्स में प्रिंस कुमार, कोच सृजल कुमार सिंह शामिल है.

जूनियर बालक वर्ग- रौनक कुमार (कप्तान), अभिजीत विश्वास, आशीष राज, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, शिवम मिश्रा, मिक्सड डबल्स में आयुष कुमार, कोच श्वेत सिंह शामिल हैं.

जूनियर बालिका वर्ग – दीक्षा राज (कप्तान), प्रीती कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, स्नेहा विश्वकर्मा,हर्षिता भारद्वाज, स्मृति साव मिक्सड डबल्स में स्नेहा कुमारी, कोच दीपक कुमार सामिल हैं.

झारखंड टेनिस वालीबॉल टीम 19-10-2023 रात को आजाद हिंद एक्सप्रेस टाटा नगर रेलवे स्टेशन से पुणे, महाराष्ट्र के लिए कोच दीपक कुमार की अगुवाई में प्रस्थान करेगी यह जानकारी टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के ब्रजेश प्रसाद ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *