हीरो हॉकी इंडिया लीग ने यूपी रुद्रास फ्रेंचाइज़ी का संचालन अपने हाथ में लिया
नई दिल्ली, 24 सितंबर : हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की गवर्निंग काउंसिल ने आगामी हीरो एचआईएल 2026 सीज़न के लिए बड़ा कदम उठाते हुए यूपी रुद्रास फ्रेंचाइज़ी का अस्थायी संचालन अपने अधीन ले लिया है।
गवर्निंग काउंसिल ने यह निर्णय यूपी रुद्रास टीम के खिलाड़ियों की भागीदारी और लीग में प्रतिस्पर्धात्मक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है। काउंसिल तब तक फ्रेंचाइज़ी का संचालन करेगी, जब तक कि कोई नया मालिक टीम की जिम्मेदारी नहीं संभाल लेता।
गवर्निंग काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि वह इच्छुक निवेशकों और संगठनों के साथ संवाद के लिए तैयार है, जो यूपी रुद्रास फ्रेंचाइज़ी को अधिग्रहित करना चाहते हैं।
लीग संचालन पर असर नहीं:
काउंसिल का यह कदम सुनिश्चित करेगा कि यूपी रुद्रास के खिलाड़ी लीग के अगले सीज़न में बिना किसी बाधा के हिस्सा लें और टूर्नामेंट का उच्च स्तर बरकरार रहे।
गौरतलब है कि हीरो एचआईएल 2026 को लेकर खिलाड़ियों, दर्शकों और प्रायोजकों में खासा उत्साह है, और यह फैसला लीग को स्थायित्व देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
