रांची : कोयला सचिव श्री अमृतलाल मीणा ने कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी.एम प्रसाद के साथ मगध- आम्रपाली क्षेत्र का दौरा किया. इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी श्री बी वीरा रेड्डी, निदेशक (तक./संचा.) श्री रामबाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तक./यो.एवं परि.) श्री बी. साइराम, सीएमपीडीआई के निदेशक तक.(आयो. एवं अभि.), मगध क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री नृपेंद्र नाथ आम्रपाली क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अमरेश कुमार सिंह, राज्य सरकार के अधिकारियों सहित सीसीएल के वरीय अधिकारीगण एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
श्री मीणा ने सर्वप्रथम अन्य गणमान्यों सहित होन्हे परियोजना कार्यालय
श्री मीणा ने सर्वप्रथम अन्य गणमान्यों सहित होन्हे परियोजना कार्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.इसके उपरांत उन्होंने होन्हे में नव निर्मित ‘आम्रपाली डिजिटल डिसपेंसरी’ का उद्घाटन भी किया.उनके समक्ष ही गांधी नगर अस्पताल, राँची द्वारा मरीजों को टेली मेडिसिन की सुविधा प्रदान की गई. तत्पश्चात उन्होंने पूरी टीम के साथ आम्रपाली में व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कोयला खनन क्षेत्र का दौरा भी किया.
इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर कार्य निष्पादन तथा सीएसआर गतिविधियों की समीक्षा की तथा क्षेत्रों के प्रदर्शन की सराहना की एवं और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. श्री मीणा, श्री प्रसाद एवं गणमान्यों ने मगध एवं संघमित्रा और आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त के ‘व्यू प्वाइंटस’ से कोयला खदानों का अवलोकन किया. खनन क्षेत्र के विस्तारीकरण तथा वन संबंधी अन्य मुद्दे के त्वरित कार्रवाई हेतु श्री अमृतलाल मीणा तथा कोल इंडिया चेयरमैन श्री पी.एम प्रसाद ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक किया.