रांची : श्री श्याम मंडल का 56 वां चार दिनी वार्षिक महोत्सव 21 से 24 सितंबर 2023 तक अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित होगा. आज मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला ने बताया कि महोत्सव के लिए 3 माह से तैयारियां की जा रही है. मंदिर परिसर की साज सज्जा के लिए 30 कारीगरों की टीम दिन रात काम कर रही है. श्री श्याम दरबार का श्रृंगार बजरंगबली एवं कामना शिव परिवार के मन मोह श्रृंगार के लिए कोलकाता से मालाकारों की टीम रांची पहुंची चुकी है.
श्री श्याम मंदिर का निर्माण 2005 में हुआ
श्री श्याम मंडल द्वारा महोत्सव की शुरुआत छप्पन साल पहले बड़े लाल जी की ठाकुर बाड़ी से शुरु हुआ. अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर का निर्माण 2005 में हुआ. मंदिर निर्माण में ढलाई के समय भक्तों द्वारा सोना चांदी के सिक्के दिए गए, जिसे ढलाई में इस्तेमाल किया गया.
21 सितंबर को प्राता 8:00 बजे श्रृंगार आरती से महोत्सव की शुरुआत होगी
21 सितंबर को प्राता 8:00 बजे श्रृंगार आरती से महोत्सव की शुरुआत होगी. गौशाला में विधिवत गौ माता का पूजन किया जाएगा. 22 सितंबर को अपराहन चार बजे श्री श्याम प्रभु की विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें झांकियों का समावेश होगा .सैकड़ों भक्त श्याम पताका धार्मिक बैनर के साथ चलेंगे. 23 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम रात 9 बजे शुरु होगा. श्री श्याम प्रभु के दिव्य शीश का भव्य श्रृंगार किया जाएगा. इस अवसर पर प्रेम पुष्प का विमोचन किया जाएगा. रात दस बजे अखंड ज्योत प्रचलित की जाएगी.
24 सितंबर को 501 महिलाओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा
गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन होगा.भजन गायक साकेत बैरोलिया एवं ज्योति खन्ना भजनों की अमृत वर्षा करेंगे. 24 सितंबर को 501 महिलाओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. श्री हनुमान मंडल श्री शिव भक्त मंडल श्री श्याम मंडल तथा मुंबई कोलकाता से आए भजन गायक भजनों की अमृत वर्षा करेंगे. श्री श्याम प्रभु को सवा मनी का भोग अर्पित किया जाएगा. तत्पश्चात महाआरती के साथ महोत्सव का समापन हो गया. महोत्सव का सीधा प्रसारण श्याम मंडल रांची के यूट्यूब चैनल पर होगा. प्रेस वार्ता में सुरेश चंद्र पोद्दार विजय ढांढनिया मनोज ढांढनिया धीरज बंका सुमित पोद्दार प्रमोद बगड़िया उपस्थित थे.