तिलैया सैनिक स्कूल में धूमधाम से मना स्थापना दिवस : राज्यपाल बोले- दूसरों की रक्षा और मदद करना ही साहस

कोडरमा

कोडरमा : जिले के तिलैया डैम स्थित सैनिक स्कूल ने शनिवार को 60वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. राज्यपाल ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राज्यपाल ने कहा कि दूसरों की रक्षा और मदद करना ही साहस है.

राज्यपाल ने सैनिक स्कूल के साठ वर्ष होने पर डाक टिकट जारी किया

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल ने पिछले साठ सालों में देश को सैकड़ों सैन्य, प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं. यहां की पढ़ाई के साथ अनुशासन विद्यार्थियों को हमेशा के लिए सशक्त और सफल बनाता है. राज्यपाल ने स्टेडियम में परेड की सलामी ली. उन्होंने शहीद हुए अधिकारियों की पत्नियों को सम्मानित किया. साथ ही सैनिक स्कूल के साठ वर्ष होने पर डाक टिकट जारी किया. इससे पहले बच्चों ने राज्यपाल का बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया. एयर एडवेंचर विंग ने आसमान में साहसी करतब दिखाये. कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान के साथ हुई.

सैनिक स्कूल के 60 वर्ष पूरे

स्थापना दिवस पर सैनिक स्कूल के मुख्य द्वार, भवनों व स्थलों की आकर्षक ढंग से साज-सज्जा की गयी थी. परिसर में वाटरप्रूफ पंडाल व मंच बनाये गये थे. मुख्य समारोह स्थल कर्नल गेडियोक स्टेडियम को भी आकर्षक फूलों और लाइट से सजाया गया था. पूर्ववर्ती छात्रों ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज सैनिक स्कूल के 60 वर्ष पूरे हो गये हैं. उस समय और आज के समय में काफी बदलाव देखने को मिला है. पहले अभी की तरह सुविधाएं नहीं थी. अब सैनिक स्कूल में लड़कियां भी पढ़ सकती हैं, यह खुशी की बात है.

मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर स्थानीय विधायक अमित यादव, उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, सैनिक स्कूल के प्रिसिंपल राहुल साकलानी, शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *