VC

केंद्रीय समिति की बैठक में निम्लिखित प्रस्ताव पर हुई चर्चा

राँची

राँची : केंद्रीय समिति की एक बैठक हिनू रांची में डॉक्टर सीमा प्रसाद के आवास में सम्पन्न हुई. बैठक के अध्यक्षता समिति के केन्द्रीय संरक्षण सह सदस्य एवं रांची विश्वविद्यालय रांची के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा ने की बैठक में निम्लिखित प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया जो इस प्रकार है

समिति द्वार (राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) “झारखंड रत्न”, ” विशिष्ट सेवा सम्मान” आदि के लिए चयन प्रक्रिया में नामांकन पत्र भरवाना साथ ही पूर्व की तरह चयन समिति द्वार ही सम्मानित होने वाले विभूतियों एव संस्थान का चयन किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, सहित, कला संस्कृति, खेल, स्वास्थ्य, सद्भावना आदि क्षेत्र मैं जिन्होनें उत्कृष्ट कार्य कर राज्य एवं देश का नाम रोशन किया हो का चयन समिति द्वारा किया जाएगा.

विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियो को समिति की सदस्य में शामिल किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्तर पर समिति को सशक्त बनाने एवं सदस्य की सांख्य बढ़ाने का निर्णय लेते हुए,  निर्णय लिया गया की दिनांक 25 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में “भारतीय संस्कृति एव देश की उपलब्धिया” विषय पर परिचर्चा एवं  विशिष्ट विभूतियों का सम्मान करने का निर्णय हुई.

“झारखण्ड की विभूतिया” के व्यक्तित्व एवं योगदान पर पुस्तक लिखने एव प्रकाशन का निर्णय लिया गया जिसमें  प्रोफेसर हरि उराँव, प्रोफेसर खालिक अहमद, मोहम्मद नौशाद खान, डॉक्टर कमल कुमार बोस होंगे कमेटी के संयोजक डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा होंगे.

जनजातिय क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई प्राइमरी स्तर से अनिवार्य हो, सभी भाषा के शिक्षक का सृजन करणे का निर्णय लिया.

बैठक में निर्णय लिए गया की स्वास्थ्य की स्थिति इसके उपचार को सही रूप से गति प्रदान करने के लिए गरीब जनता की इलाज और इसके लिए जो परेशानी उठानी पड़ती है, हेतु राज्य स्वास्थ्य मंत्री शिघ्र कदम उठाए और  सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था हो. मारिज को जांच हेतु इधर-उधर भटकना ना पड़े. ना परेशानी हो. दवाओं के लिए जो राशि सरकार द्वार उपलबध की जा रही है उसका पूरा दावा मेरीज को दिया जाए. जो अभी नही मिल रही है, उसमें कटौती ना हो इस संबंध में समिति शिघ्र एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर बात करेगी एवं  ज्ञापन दिया जाएगा.

करोना काल मे अपने आभिभावको को खोने वाले आनाथ बच्चो / छात्रो के लिए समिति सहयोग, सेवा हेतु आथिर्क  जमा किए जाए का भी निर्णय लिया.

समिति अगली बैठक 26 अक्टूबर को रांची में होगी जिसकी अगामी नई दिल्ली कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *