हजारीबाग

शिक्षा को लेकर DC की सख्ती, शिक्षकों को सिलेबस अपडेट और बच्चों से संवाद पर दिया जोर

Hazaribagh : हजारीबाग जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता DC शशि प्रकाश सिंह ने की। इस कार्यशाला में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ जिले भर के शिक्षक शामिल हुए।

कार्यशाला में DC ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे गुरुजी वेबसाइट पर सिलेबस को अनिवार्य रूप से अपडेट करें। उन्होंने कहा कि सिलेबस कब तक पूरा होगा, और छात्रों को रिवीजन के लिए कितने दिन मिलेंगे, यह पहले से तय होना चाहिए।

DC शशि प्रकाश सिंह ने जोर देकर कहा कि शिक्षक और छात्र के बीच आत्मीय संबंध जरूरी हैं। जैसे शिक्षक अपने बच्चों से संवाद करते हैं, उसी तरह हर छात्र से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ना चाहिए। उन्होंने इसे शिक्षा का मूल उद्देश्य बताया।

इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि हर शिक्षक अपनी दैनिक प्रगति रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन को देंगे। यदि किसी स्कूल में छात्र उपस्थिति 75% से कम पाई जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित हेड मास्टर की होगी।

DC ने यह भी आदेश दिया कि पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों और उनके उत्तरों को अगले दो महीनों के भीतर रिवाइज कराना होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में उपायुक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे विष्णुगढ़ के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते नजर आए थे। इस पहल की काफी सराहना हुई और लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *