रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, कई जख्मी
Ramgarh : रामगढ़ जिले के चुटूपालु घाटी में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री बेतरह जख्मी हो गए हैं।
रांची-पटना मुख्य मार्ग बाधित
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस द्वारा रास्ता क्लियर कराने की कोशिशें जारी हैं।
जांच जारी
यह हादसा रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ और प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार या ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेज कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
