गिरिडीह : संकल्प यात्रा के तीसरे चरण के तहत धनवार में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संथाल परगना के भोगनाडीह से शुरू हुई संकल्प यात्रा अब जनता के भारी समर्थन से जन संकल्प यात्रा बन चुकी है. साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त-अपराध मुक्त प्रदेश बनाना है तो झारखंड से हेमंत सरकार को हटाना है और भाजपा को लाना है.
कोयला, बालू, पत्थर, जमीन की लूट मची है
उन्होंने कहा कि जिस पुलिस को कानून व्यवस्था ठीक करना था वे सरकार के इशारे पर वसूली और सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर केस करने में व्यस्त है. कोयला, बालू, पत्थर, जमीन की लूट मची है. अंचल ब्लॉक और जिले के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है. सरकारी पदाधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की तरह पद पर बने रहने के लिए हेमंत सरकार को रिचार्ज करना होता है.
सड़क पुल पुलिया की स्थिति बद से बदतर हो गई
उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्ट अधिकारी, पदाधिकारी की चिंता करते हैं. पौने चार साल में नियुक्ति नहीं हुई है. स्कूल, अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालयों में भारी संख्या में पद रिक्त पड़ा हुआ है. सड़क पुल पुलिया की स्थिति बद से बदतर हो गई है. तीसरी, गांवा की कई सड़कों की स्थिति बदतर है. साथ ही कहा कि सरकार टार्गेट कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसा रही है.
प्रदेश को संवारने का कार्य भी भाजपा ही करेगी
मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ईडी की कार्रवाई से डर कर भाग रहे हैं. सरकार दलालों, बिचौलियों को बचाने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग और योजनाओं में सरकार पैसा लेना बंद करे भ्रष्टाचार खुद समाप्त हो जाएगा. हेमंत सोरेन को जनता की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी ने झारखंड राज्य के सपने को साकार किया था और गांव-गांव सड़क, नदी नालों पर पुल पुलिया और बिजली दिया था. इस प्रदेश को संवारने का कार्य भी भाजपा ही करेगी. उन्होंने 2024 में केंद्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया.