रांची : क्षेत्रीय संस्थान-3 सीएमपीडीआई रांची के तत्वावधान में आयोजित तीन-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज पहला मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-2 धनबाद बनाम क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के बीच हुआ. आसनसोल की टीम ने धनबाद की टीम को 3-0 से पराजित किया. आसनसोल टीम की तरफ से श्री संजय टोप्पो, श्री नोनु लाल एवं श्री मंशा सोरेन ने एक-एक गोल किए.
रांची की टीम ने 2-0 से बिलासपुर की टीम को मात दी
दूसरे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-5 बिलासपुर एवं मुख्यालय-रांची के बीच मुकाबला हुआ. मुख्यालय-रांची की टीम ने 2-0 से बिलासपुर की टीम को मात दी. मुख्यालय-रांची के श्री स्नेहाशीष सोरेन एवं श्री जगदेव मुण्डा ने एक-एक गोलकर अपनी टीम को जीत दिलायी. तीसरे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली से हुई. क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की टीम ने 6 गोलकर अपनी टीम को जीत दिलायी, जवाब में क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली की टीम ने कोई भी गोल नहीं कर पायी. क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के श्री कमलेश सोरेन ने 3 गोल, श्री अनिल ई. तिग्गा ने 2 गोल एवं श्री अशोक किस्कु ने एक गोल किया.
भुवनेश्वर की टीम ने नागपुर की टीम को 5-1 से हराया
चौथा मैच क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के बीच खेला गया. जिसमें भुवनेश्वर की टीम ने 5-1 से विजयी रही. भुवनेश्वर टीम के श्री डी. कुणाल ने 3 गोल, श्री सुमन टोप्पो ने 2 गोल जबकि जवाबी टीम के तरफ से श्री जी0 नवीन कुमार ने मात्र 1 गोल किया. पांचवें मैच में क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की टीम से हुई. दोनों टीमें 1-1 गोल की और मैच ड्रा रहा. क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के तरफ से श्री अनिल ई0 तिग्गा जबकि आसनसोल की टीम के तरफ से श्री सोमनाथ मुर्मू ने एक-एक गोल किया. छठे एवं आखिरी मैच में मुकाबला (मुख्यालय)-रांची बनाम क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर से हुआ. (मुख्यालय)-रांची की टीम ने भुवनेश्वर की टीम को 3-0 से पराजित किया. विजयी टीम की ओर से श्री प्रशांत भंडारी ने 2 गोल एवं श्री जगदेव मुण्डा ने 1 गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी.
पुल-ए में रांची की टीम शीर्ष पर
टूर्नामेंट के लीग मैचों में अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. इसके अनुसार पुल-ए में मुख्यालय-रांची एवं पुल-बी में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की टीम शीर्ष पर हैं. कल 8 सितम्बर 2023 को इनके बीच फाइनल मुकाबला अपराह्न 3.30 बजे सीएमपीडीआई के खेल मैदान में होगा.