रांची : डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव की मतगणना पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में शुक्रवार को होगी. वज्रगृह के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के चलते खाली सीट पर हुए उप चुनाव में मंगलवार को वोट डाले गये. यहां 64.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान संपन्न होने के बाद देर रात तक सभी 373 बूथों की ईवीएम वज्रगृह में जमा कराई गई.
प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को बताया कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम को वज्रगृह से लाकर कॉउंटिंग हॉल में रखा जायेगा. रुझान मतगणना शुरू होने के एक घंटे के अंदर आ जायेगा. उन्होंने बताया कि मतगणना 24 राउंड में पूरा होगा. प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी. मतगणना हॉल में 16 टेबल बनाए गए हैं. एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए उपलब्ध होगा. एक आरओ का टेबल होगा, जिस पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी.
मतगणना स्थल पर प्रशासन ने लगाया धारा 144
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति केंद्र के अंदर होगी. इस तरह से शाम चार बजे तक मतगणना कार्य पूर्ण होने की संभावना है. मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखा है.
आठ सितंबर को गिरिडीह बाजार समिति में मतगणना होगा
आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बाजार समिति में वज्रगृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना के दिन भी केंद्र पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. आठ सितंबर को गिरिडीह बाजार समिति में मतगणना होगा. इसको लेकर आईएनडीआईए गठबंधन और एनडीए की ओर से तैयारी की जा रही है. मतों की गिनती के दौरान कार्यकर्ताओं को काउंटिंग हॉल में भेजने का निर्णय लिया गया है. सभी का पास बनवाया जा रहा है. इन लोगों को संगठन की ओर से कई निर्देश भी दिये जा रहे हैं.
ईवीएम में बंद है छह प्रत्याशियों का भाग्य
उप चुनाव में छह प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद है. इनमें आईएनडीआईए समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआईएमएआई के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं.