रांची : ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 14वीं राष्ट्रीय ओपन नेशनल ताइक्वांडो सह द्वितीय भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी खेल गांव रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शानदार रंगारंग कार्यक्रम में शुरू हुआ.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री जस्टिस गौतम चौधरी (झारखंड उच्च न्यायलय) सह पत्नी श्रीमती दिव्या चौधरी, श्री कुमार गौरव (अध्यक्ष, युवा आयोग, झारखंड सरकार), श्री रविन्द्र सिंह (चेयरमैन, मार्केटिंग बोर्ड, झारखंड सरकार), श्री अजीता भट्टाचार्य (सदस्य, जेपीएससी), श्री मधुकांत पाठक (महासचिव, झारखंड ओलिंपिक संघ), श्री अनिल जायसवाल (अध्यक्ष, रांची ओलिंपिक संघ), श्री राजेश पिल्ले (प्राचार्य केरली स्कूल) एवं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री फिरोज अहमद और महासचिव श्री प्रभात शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण संजय शर्मा (आयेजन सचिव-सह-महासचीव, झारखंड ताइक्वांडो संघ) तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री मिथिलेश कुमार सिंह (आयेजन सह सचिव-सह-उपाध्यक्ष झारखंड ताइक्वांडो संघ) ने दिया.
कारमल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया
कारमल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर केराली स्कूल के बच्चों ने बैंड की प्रस्तुति दी साथ ही शानदार नृत्य कर उपस्थित खिलाड़ी, अतिथि एवं दर्शकों का मन मोह लिया.
82 स्वर्ण पदकों के लिए 1000 खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे
देश भर के विभिन्न राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ी 82 स्वर्ण पदक के लिए आपस में तीन दिनों तक भिड़ेंगे. इस मौक़े पर मुख्य अतिथि ने कहा की हम सभी को ताइक्वांडो जैसे खेल को अपने दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है.
मौके पर झारखंड ताइक्वांडो संघ के ये लोग उपस्थित थे
इस मौके पर झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, अशोक कुमार, सुमीर शर्मा, विजय विश्वकर्मा, अमर बाउरी, एस संतोष कुमार, अश्विनी शर्मा, अनिकेत शर्मा उपस्थित थे.
आयोजन को सफल बनाने में इनकी भूमिका रही
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के संतोष यादव, एम मोदस्सर, जाहिद हुसैन, विवेक दुबे, अनंत नाग चंदन, विजय शंकर तिवारी, रविंद्र सिंह, चंदन कुमार, तारा कांत पटेल, शशि गोप, संजय मुंडा और करमचंद भगत, आफताब आलम, आशुतोष, अनुज उरांव, अमन पांडे मुख्य भूमिका निभा रहे है.