रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा गांव के झांझी टोला में गुरुवार को हुए तिहरे हत्याकांड मामले में नौ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. मारपीट की घटना का बदला लेने के लिये तीन लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपितों में सहजनाथ बेदिया, सहजनाथ बेदिया की पत्नी राजो देवी और बेटा हेमंत बेदिया, संजीत बेदिया, रंजीत बेदिया, महेन्द्र बेदिया, पंचित बेदिया, सुकरा मुंडा और कामेश्वर बेदिया शामिल हैं. सभी आरोपित ओरमांझी थाना क्षेत्र के देवनजड़ा के रहने वाले हैं.
फसल चरने को लेकर शुरू हुआ विवाद
आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में शामिल दबली, कुदाल और चापड़ बरामद किया गया है. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो सप्ताह पहले मृतक झामेश्वर बेदिया का सुअर सहजनाथ बेदिया और उसके पड़ोसियों के खेतों में जाकर धान की फसल बर्बाद कर दिया था. इस बात को लेकर झामेश्वर बेदिया का आरोपित के साथ लड़ाई-झगडा हुआ था. आरोपित महेन्द्र बेदिया का मृतक झामेश्वर बेदिया और उसकी पत्नियों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपित अपने परिजनों के साथ मिलकर झामेश्वर बेदिया के घर घुसकर लाठी-डंडे, कुदाल, दबली आदि से मारकर तीनों लोगों की हत्या कर दी थी.
गुरुवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र के देवनजड़ा स्थित झांझी टोला गुंजा में झामेश्वर बेदिया और उनकी दोनों पत्नी सरिता देवी और संजू देवी की हत्या कर दी गई थी. मामले में 11 नामजद और चार पांच अज्ञात आरोपित के खिलाफ मृतक के भतीजे ने मामला दर्ज कराया था.