रांची

चुनावी आचार संहिता को लेकर चैंबर भवन में बैठक

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनावी आचार संहिता को लेकर आज चैंबर भवन में चुनाव समिति और प्रत्याशियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा ने की.

बैठक में चुनावी आचार संहिता को स्पष्ट करते हुए बताया गया कि 19 सितंबर की रात 12 बजे के बाद से सभी प्रकार का प्रचार-प्रसार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता को मतदान पर्ची के साथ एग्जिट पर्ची दी जाएगी, जिसे मतदान के उपरांत गेट पर जमा करना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही मतदाताओं को फूड कूपन उपलब्ध कराया जाएगा.

चुनाव पदाधिकारियों का निर्देश
. चुनावी बैठकों में केवल फेडरेशन के सदस्य ही शामिल हो सकते हैं.
. मतदान केंद्र (स्वर्णभूमि बैंक्वेट परिसर) पर उपहार, पानी की बोतल या अन्य किसी प्रकार की वस्तु बांटना पूरी तरह वर्जित होगा.
. मतदान स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जाएगा.
. केवल चुनाव पदाधिकारी और चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोग ही पहचान पत्र का उपयोग कर सकेंगे.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव पदाधिकारियों को सीधे फोन करना मना है और किसी भी प्रकार की शिकायत लिखित रूप से देनी होगी. चैंबर या इससे जुड़े संगठनों के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी आचार संहिता का उल्लंघन मानी जाएगी, जिसके लिए संबंधित प्रत्याशी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. चुनाव समिति का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा.

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आगामी 20 सितंबर (शनिवार) को चैंबर भवन में आयोजित वार्षिक आमसभा में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर उद्योग-व्यापार जगत को संबोधित करेंगे. बैठक में चुनाव समिति के सदस्य ललित केडिया, चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और सभी प्रत्याशी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *