झारखंड को मिली इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की सौगात: अजय राय ने पीएम मोदी और नितिन गडकरी का जताया आभार
रांची (Jharkhand News): झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय ने राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा स्थित रेहला फोरलेन सड़क परियोजनाओं को झारखंड के विकास के लिए “ऐतिहासिक कदम” बताया है।
अजय राय का बयान: सिर्फ सड़क नहीं, यह झारखंड के भविष्य की नींव है
गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में अजय राय ने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से सिर्फ सड़कें नहीं बन रही हैं, बल्कि झारखंड के उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तेज़ी से हो रहा है, और उसका असर झारखंड में भी साफ़ देखा जा सकता है।
झारखंड में बुनियादी ढांचे की मजबूती
अजय राय ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा:
- एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना
- सड़क, रेलवे और संचार नेटवर्क का विस्तार
- तेज़ और टिकाऊ कनेक्टिविटी
जैसी योजनाओं के माध्यम से झारखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा रहा है।
जनता की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
अजय राय के अनुसार, झारखंड की जनता लंबे समय से बेहतर सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी की मांग कर रही थी। मोदी सरकार ने इसे प्राथमिकता देते हुए न केवल योजनाएं शुरू कीं, बल्कि उन्हें धरातल पर भी उतारा। गडकरी द्वारा घोषित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और रेहला फोरलेन परियोजना राज्य की आर्थिक गतिविधियों को गति देंगे और स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
