खेलरांची

मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कल, राजमहल और बेतला में खिताबी टक्कर


रांची : द रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सीसीएल मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का रोमांचक फाइनल कल (17 सितंबर) सुबह 9:30 बजे महात्मा गांधी क्रीड़ांगन (सीसीएल गांधीनगर) में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में टीम राजमहल और टीम बेतला आमने-सामने होंगी। फाइनल समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच

मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में राजमहल और दलमा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। कड़े संघर्ष वाले इस मैच में राजमहल को 1-0 से जीत मिली। मैच का एकमात्र गोल दलमा के खिलाड़ी के आत्मघाती गोल से हुआ, जिसने राजमहल को सीधे फाइनल में पहुंचा दिया। राजमहल के मोनू कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा सेमीफाइनल बेतला और झुमरा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भी कांटे की टक्कर रही, जहां बेतला ने झुमरा को 1-0 से मात दी। निर्णायक गोल नूतन तिर्की ने दागा, जिसके दम पर बेतला ने फाइनल का टिकट हासिल किया। नूतन तिर्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप और कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।

सेमीफाइनल में रही दिग्गजों की मौजूदगी

सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान मैदान पर राजनीतिक, सामाजिक और खेल जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मुर्मू, सीसीएल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक गुप्ता, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप, डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य पीके झा, पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संतोष महतो, महिला नेत्री परी पासवान, हाईकोर्ट की अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य, समाजसेवी पिंकी यादवरिंकी यादव, सीडब्ल्यूसी हजारीबाग की चेयरपर्सन रुपा कुमारी, एक्ट्रेस नमिता सिंह, रेखा पाठक और मारिआ सहाब मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

आयोजन समिति की भूमिका

टूर्नामेंट को सफल बनाने में द रांची प्रेस क्लब की टीम ने अहम योगदान दिया। अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, संयुक्त सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिन्हा, आरजे अरविंद, मोनू कुमार और चंदन भट्टाचार्य की सक्रिय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *