खेल

कांके में दो दिवसीय ‘खेलो झारखंड’ प्रतियोगिता का भव्य समापन, 25 स्कूलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने दिखाया दम


रांची, 16 सितंबर : कांके प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का मंगलवार को जोश और उत्साह के बीच भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला बीलुंग मौजूद रहीं।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं बल्कि मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करते हैं। कबड्डी और खो-खो जैसे खेल हमारी परंपरा की धरोहर हैं, जो बच्चों में सहयोग और सामूहिकता की भावना को मजबूत करते हैं।”

खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

दो दिनों तक चले इस आयोजन में कांके प्रखंड के 25 विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो समेत कई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।

इस दौरान भारती फाउंडेशन की टीम को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, खेलप्रेमियों और अभिभावकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके के शिक्षक डॉ. ओम प्रकाश, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. वासुदेव प्रसाद, राजकीय प्लस-2 विद्यालय के प्रभारी मो. कुर्बान अंसारी सहित उर्गुटू, मेसरा और कांके प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इसके अलावा प्रभारी रेखा चौधरी, शिक्षक इमरोज अंसारी, खेल शिक्षक प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, परवेज, आशीष, खेल शिक्षिका सुषमा कुमारी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

स्वास्थ्य सुविधा और सम्मान

झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई, जिससे प्रतियोगिता सुरक्षित और सुचारु ढंग से संपन्न हो सकी। ब्लॉक प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला बीलुंग ने स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विजेताओं को मिला प्रोत्साहन

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें भविष्य में प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांके की प्राचार्य अंजली गांगुली ने किया। अंत में बी.आर.सी. की लेखापाल सरिता तिर्की ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *