मुहर्रम को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, ड्रोन से रूट सत्यापन और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
पश्चिम सिंहभूम : मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से की।
त्योहार की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क
बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम पर्व को पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों में उठाए गए मुद्दों का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था को रोकने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करें।
ड्रोन से होगा जुलूस रूट का सत्यापन
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के लिए निर्धारित रूट और समय का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए रूट चार्ट का ड्रोन कैमरे से भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक संदेशों पर कड़ी नजर रखें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य, बिजली और जल आपूर्ति व्यवस्था के भी निर्देश
बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम के दिन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करें और सभी एंबुलेंस चालकों सहित तैयार रखें। कार्यपालक अभियंताओं को बिजली और जल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, जुलूस मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
समन्वय और निगरानी के निर्देश
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO), अंचल अधिकारियों (CO) और थाना प्रभारियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार (भा.प्र.से), सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो माझी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शुभेंदु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, और संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
