table

दूसरी झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस 18 से जमशेदपुर में

खेल

रांची : द्वितीय झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता आगामी 18 अगस्त से जमशेदपुर में आयोजित की जाएगी. यह जानकारी झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के सचिव समरजीत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर चल रही है.

प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में

प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की जाएगी. जिसमें अंडर 11 अंडर 13, 15, 17 और 19 आयु ग्रुप के अलावा सीनियर व महिला और पुरुष वर्ग के भी स्पर्धाएं होगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गयी है.

विभिन्न आयु वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क तय

अंडर 11 से 15 आयु वर्ग के लिए प्रवेश₹200,  17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क ₹300 और सीनियर के लिए ₹500 प्रविष्टि फीस रखी गयी है, जबकि पहले झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता साहिबगंज में सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है.

रांची जिला की टीम का चयन किया जाएगा

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची जिला की टीम का चयन किया जाएगा, जो इस प्रतियोगिता में भाग लेगी विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव उज्जवल चटर्जी से संपर्क किया जा सकता है प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था नि:शुल्क की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *