रांची : केंद्रीय विद्यालय एचईसी राँची में केंद्रीय विद्यालय संगठन के संभागीय स्तर का जुडो और ताईक्वाँडो खेल का दो दिवसीय समागम आरंभ हुआ. इस समागम में पूरे झारखंड से राँची संभाग के 12 विद्यालय से कुल 130 खिलाडियों ने प्रतिभागिता दर्ज की है. जो अलग- अलग आयु वर्ग और भार वर्ग में प्रतभागिता कर रहे हैं.
राँची संभाग के उपायुक्त ने लिया जायजा
आज केंद्रीय विद्यालय संगठन राँची संभाग के उपायुक्त वीवी पटेल सुबह विद्यालय पहुंचे, सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आगंतुक शिक्षक और विद्यार्थियों से बातचीत की, सुविधाओं- असुविधाओं की पड़ताल की.
प्राचार्य सिलास पूर्ति ने उपायुक्त का औपचारिक स्वागत किया
मंच पर विद्यालय के प्राचार्य सिलास पूर्ति ने उपायुक्त का औपचारिक स्वागत किया, विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य करके सभी अगुंतकों का रंगारंग स्वागत किया. तत्पश्चात उपायुक्त ने खेल के औपचारिक आरंभ की घोषणा की.
जुडो व ताईक्वाँडो के रेफरी मौजूद रहे
इस समागम की गतिविधियों को सफल बनाने के लिए झरखंड जुडो संगठन और ताईक्वाँडो संगठन के राष्ट्रीय स्तर के रेफरी मौजूद रहे. कार्यक्रम स्थल पर झरखंड जुडो संगठन के वाइस प्रेसिडेंट वीरेंद्र वर्मा और झारखंड ताईक्वाँडो संगठन के वाइस प्रेसिडेंट मिथिलेश कुमार सिंह और के वि एस की ओर से विजय भारती खेल शिक्षक, के वि 3, बोकारो और अभिषेक कुमार, खेल शिक्षक, बरका खाना विशेषज्ञ के रूप में शामिल रहे. इस कार्यक्रम में अंजनी प्रसाद, अभीनाश राम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.