Chaimbar

श्रीलंका दौरे से लौटी चैंबर टीम का अभिनंदन समारोह

राँची

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के चार दिवसीय श्रीलंका के व्यापारिक दौरे की सफलता के लिए चैंबर की फिल्म कला संस्कृति के सदस्यों और स्थानीय कलाकारों ने पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया.

चैंबर अध्यक्ष ने दौरे के अनुभवों को साझा किया

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने श्रीलंका दौरे के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्रीलंका बिजनेस ट्रीप कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. श्रीलंका सार्क देशों में भारत के सबसे बडे व्यापारिक साझेदारों में से एक है. भारत और श्रीलंका भारतीय मुद्रा में व्यापार करने की संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं जिससे दोनों देश के संबंध मजबूत होंगे.

श्रीलंका अब आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर

भारी वित्तीय संकट से निपटने के बाद श्रीलंका अब आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है, ऐसे में देश में निवेश के प्रत्येक क्षेत्रों जैसे टेक्सटाइल, फर्निस ऑयल, फर्टीलाइजर, सोलर एनर्जी के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. इस बिजनेस ट्रीप के दौरान श्रीलंका के तमाम प्रतिष्ठित कंपनियों के सीईओ, एमडी, बैंक के शीर्षाधिकारी और श्रीलंका सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ भी उच्चस्तरीय बैठकें की गईं.

मंत्री ने भी हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्धता दिखाई

मंत्री ने भी झारखण्ड के स्टेकहोल्डर्स को देश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. झारखण्ड और श्रीलंका के बीच निवेश की संभावनाओं को गति देने के लिए झारखण्ड चैंबर और सेलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीच एमओयू भी किये गये हैं. हमने स्थानीय उद्योगपतियों को भी झारखण्ड आने का निमंत्रण दिया है.

समारोह का आयोजन फिल्म कला संस्कृति उप समिति ने किया

सम्मान समारोह का आयोजन फिल्म कला संस्कृति उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान द्वारा किया गया. इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, सदस्य राजीव चौधरी, बॉलीवुड अभिनेता देवेश खान, सदस्य किशन अग्रवाल, विकास झाझरिया, बुलंद अख्तर, परमशाह, कुमार गहलोत, लेखक डॉ मुज्जफर हुसैन, कविता होरो, मो आफताब, गणेश तिर्की, रमीज बारी, सुलोचना सहदेव, नैना राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *