पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में जय सिंह अंगरिया उर्फ राउतु अंगरिया, मदन अंगरिया, अभिषेक हंसदा उर्फ मटलू उर्फ चौड़े, सुकलाल बानरा उर्फ चाड़ा और मोने तियू शामिल हैं. सभी नक्सली चाईबासा जिले टोटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने अभियान के दौरान पांचों नक्सली को गिरफ्तार किया है. हालांकि, कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार पांचों नक्सलियों के कब्जे से हथियार सहित कई समान बरामद हुआ है. पकड़े गए इन नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.