रांची : रांची से लगभग 242 किलोमीटर दूर गढ़वा जिला के नगर उटारी पारिश के होलीक्रॉस हाईस्कूल के 500 गरीब बच्चों में बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास एसएफएक्स के द्वारा सामग्री वितरण किया गया. इस अवसर पर बिशप थियोडोर ने विश्व आदिवासी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
कई को स्कूल आने में कठिनाई
उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन की आवश्यकता है, क्योंकि उनमें से कई को स्कूल आने में कठिनाई होती है. आज ऐसा ही एक प्रोत्साहन स्कूल बैग, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स, इरेज़र, शार्पनर के रूप में आया.
बच्चों से बात करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करें
बिशप थियोडोर ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करें, यदि वे आत्मविश्वास से काम करें तो कोई भी कोई भी मंजिल कठिन नहीं होती. उन्होंने उनसे उन दानदाताओं के लिए प्रार्थना करने को भी कहा जो इस पैसे को बचाते हैं और चर्च को लोगों की सेवा करने में मदद करते हैं. बच्चों के चेहरे की ख़ुशी ऐसी सेवा से प्राप्त होने वाला सर्वोत्तम पुरस्कार थी.
ये उपस्थित रहे
बिशप थियोडोर के अलावा, फादर सेबेस्टियन पल्ली पुरोहित,फादर असित, फादर मुकुल, फादर विनय शिक्षा निदेशक फादर संजय, फादर प्रदीप, फादर मार्टिन, डीकन सरोज, फादर अमरदीप, एवं हेडमिस्ट्रेस सिस्टर शांति लिंडा, सिस्टर एलिना और अन्य होलीक्रॉस की सिस्टरगण, शिक्षकगण उपस्थित थे.