Home

हजारीबाग के नक्सल ऑपरेशन की गृह मंत्री अमित शाह ने की सराहना, बोले- नक्सलवाद समाप्ति की ओर

Hazaribagh : झारखंड के हजारीबाग जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में तीन नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर सराहना की।

गृह मंत्री का ट्वीट

अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, “आज झारखंड के हजारीबाग में CRPF की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की जॉइंट टीम को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। इस अभियान में ₹1 करोड़ का इनामी, कुख्यात नक्सली कमांडर सीसीएम सहदेव सोरेन उर्फ परवेश को ढेर कर दिया गया है। साथ ही, दो अन्य इनामी नक्सलियों- रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बिरसेन गांझू उर्फ रामखेलावन को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है। जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा।”

ऑपरेशन का विवरण

पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी जंगल में हुई, जो बोकारो और गिरिडीह की सीमा से सटा इलाका है। कोबरा, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने सहदेव सोरेन के दस्ते पर कार्रवाई की। मारे गए नक्सलियों पर कुल 1.35 करोड़ रुपये का इनाम था। मौके से तीन एके-47 राइफलें और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

नक्सलवाद पर लगाम

गृह मंत्री के बयान से साफ है कि केंद्र सरकार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है। इस सफलता ने उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र को नक्सल-मुक्त घोषित कर दिया है, जो राज्य के लिए बड़ी राहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *