Home

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जनसमस्याओं को लेकर उपायुक्त से की मुलाकात

पूर्वी सिंहभूम, 15 सितंबर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में सोमवार को एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर आम जनता से जुड़ी सात प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और जनहित के मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की अपील की।

बैठक के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि सुभाष नगर और खाखडीपाड़ा क्षेत्र में नाला और सड़क निर्माण कार्य अत्यंत जरूरी है। इसी तरह मुसाबनी प्रखंड के चापड़ी गांव में किसानों की सुविधा के लिए सिंचाई नाला निर्माण कराया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि मुसाबनी क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है, जिससे वे सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने घोड़ाबांधा पंचायत के कई गांवों में जुस्को की ओर से नए पानी कनेक्शन नहीं दिए जाने की समस्या उठाई और तत्काल नई व्यवस्था शुरू करने की मांग की। इसके अलावा मुसाबनी क्षेत्र में बालू की भारी किल्लत, भुइयाड़ीह में सड़कों पर बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग और चाकुलिया बिरसा चौक के समीप बिजली पोल के कारण हुई हालिया दुर्घटना जैसे मुद्दे भी उठाए गए।

अपर उपायुक्त ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के साथ उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह आज़ाद, जिला प्रवक्ता शमशेर खान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *