रांची : साहिबगंज जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में सिद्धू- कानू, चांद- भैरव इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रथम झारखंड स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष वर्ग के सिंगल मुकाबले में पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पश्चिमी सिंहभूम के शिवाजी राय ने पूर्वी सिंहभूम के मृण्मय प्रधान को 4-2 से हराकर एकल खिताब जीता, वहीं महिला वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की सानिया बैनर्जी ने रांची के निर्मला करकी को 4-1 से हराकर खिताब जीता.
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सांसद विजय हांसदा व अन्य ने पुरस्कृत किया
समापन समारोह में सांसद विजय हांसदा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक झारखंड टीटी संघ के जय कुमार सिन्हा एवं साहिबगंज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मैच का सफल संचालन टेक्निकल डायरेक्टर सुदीप्तो मुखर्जी, चीफ रेफरी संदीप साहा, सहयोगी किरण बिहारी शुक्ला के पूरी टीम की भूमिका सराहनीय रही.
अंडर 11 बालक में अर्थ घोष ने खिताब जीता
अंडर 11 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के अर्थ घोष रांची ने रांची के ही अरित्रो डे को 3-1 हराकर खिताब जीता, वहीं अंडर 13 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के अर्थ घोष ने गढ़वा के हर्षित पांडे को 3-1 से हराया.
अंडर 11 बालिका में अंशिका ने खिताब अपने नाम किया
इसी वर्ग के बालिकाओं में पूर्वी सिंहभूम के अंशिका महाजन ने हजारीबाग की अन्वी गोयल को 3-2 से हराकर हराकर खिताब अपने नाम किया. अंडर 15 वर्ग के बालिकाओं में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता डे ने गढ़वा की अंजलि कुमारी को 4-2 से हराया. बालक वर्ग में जिला के पूर्वी सिंहभूम के सौमिल महतो ने गढ़वा के हर्षित को हराया.
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर आज झारखंड टी टी संघ के मुख्य संरक्षक जय कुमार सिन्हा एवं संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश दुबे भी उपस्थित थे. इस मौके पर साहिबगंज जिला के उपाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, सचिव जय किशन शर्मा आदि मौजूद थे.