रांची : मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाले स्कॉलरशिप चयन परीक्षा 18 अगस्त को होगी. यह परीक्षा जैक की ओर से ली जाएगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के आधार पर राज्यभर में 5000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. सभी जिलों के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिले, इस उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिले से चार-चार सौ विद्यार्थियों को चयनित करने का प्रावधान किया है.
परीक्षा 90-90 मिनट की होगी, दो खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे
स्कॉलरशिप के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 90-90 मिनट की होगी और इसमें दो खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे, खंड एक में 90 प्रश्न होंगे, जिसमें रिजनिंग इंग्लिश और प्रोफिशिएंसी से संबंधित प्रश्न होंगे. खंड-2 में एप्टिट्यूड टेस्ट होगा. इस परीक्षा में बच्चों को 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है. हालांकि, एससी एसटी छात्रों को सरकार ने राहत देते हुए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया है.
चयनित बच्चों को साल में 12,000 रुपये मिलेंगे
इस योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक के चयनित बच्चों को साल में 12,000 रुपये मिलेंगे. विडंबना यह है कि शिक्षा विभाग के द्वारा शुरू की गयी इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ लेने में झारखंड के बच्चे उदासीन हैं. शिक्षा विभाग ने इस साल के चयन परीक्षा में राज्यभर के सरकारी स्कूलों के एक लाख बच्चों को शामिल कराने के लिए रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा था.
लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका
लेकिन जैक के द्वारा तीन- तीन बार आवेदन भरने की तारीख बढ़ाए जाने के बावजूद भी लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. तीन बार आवेदन की तारीख बढ़ाने के बावजूद 60,000 विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है.