रांची : झारखंड ताइक्वांडो संघ के कार्यकारिणी समिति और आम सभा बैठक गोपाल कुमार, उपाध्यक्ष झारखंड ताइक्वांडो संघ की अध्यक्षता में धनबाद स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई. जिसमें झारखंड ताइक्वांडो संघ से मान्यता प्राप्त झारखंड के सभी चौबीसों जिला के जिला ताइक्वांडो संघ ने भाग लिया.
बैठक में सभी एजेंडा सर्वसहमति से पास
साथ ही इस आम सभा बैठक में पिछले आम सभा बैठक का सभी एजेंडा को सर्वसहमति से पास किया गया. संजय कुमार शर्मा, महा सचिव ने आगामी 14 वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं द्वितीय भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी जोकि सितंबर माह के पहले सप्ताह में होने वाली है, के सफल आयोजन हेतु बहुत सारी कमिटी बनाने का प्रस्ताव पर समितियां बनाने का निर्णय लिया गया.
संघ का गैरकानूनी प्रयोग का विरोध
आम सभा बैठक में कुछ फर्जी लोग द्वारा झारखंड ताइक्वांडो संघ का नाम गैरकानूनी रूप से प्रयोग में ला रहे हैं जिस पर झारखंड ताइक्वांडो संघ के सभी सदस्यों ने चर्चा करते हुए पुरजोर विरोध किया एवं सभी ने बहुत जल्द कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया.
इस अवसर पर प्रभात कुमार शर्मा, महासचिव TFI ने राष्टीय स्तर पर चल रहे विवाद का हल जल्द निकलने की उम्मीद जताई तथा वर्तमान स्थिति से सबों को अवगत कराएं.