रांची : सीसीएल द्वारा पिस्का नगड़ी स्थित आदर्श वृद्धा आश्रम में नि: शुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विशेषज्ञों द्वारा 41 वृद्धों की जांच की गयी एवं चिकित्सीय परामर्श दिए गए.
सफल आयोजन में इन्होंने दिया योगदान
शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस डॉ रत्नेश जैन, डॉ रंजीत, डॉ प्रीति तिग्गा, डॉ अनीता होरो, डॉ शिल्पी, डॉ दीपक सिंह, डॉ अम्बरीश, डॉ प्रियंका, डॉक्टर सायंती, डॉ अनुश्री, मुन्ना सिंह, कमलेश पंडित ने योगदान दिया.
सीसीएल समाज के लिए भी आयोजन करता है
सीसीएल अपने कर्मियों के अलावा समाज के हर वर्ग के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है. आवश्यकतानुसार नि: शुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाता है. आदर्श वृद्धा आश्रम ने सीसीएल की सेवा के प्रति धन्यवाद दिया.