प्रमंडलीय राजभाषा कार्यालय, दक्षिणी छोटानागपुर में हिंदी दिवस समारोह सम्पन्न
कवि गोष्ठी में कवियों ने सुनाए काव्य-पाठ, मुख्य अतिथि ने हिंदी के महत्व पर किया प्रक
रांची। 14 सितंबर को प्रमंडलीय राजभाषा कार्यालय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की ओर से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकारी विभागों में कार्य हिंदी में करने से आमजन तक संवाद और अधिक सुलभ होता है।
इस अवसर पर डीडीसी भा.प्र.से. सौरभ कुमार भुवानिया, एसडीओ भा.प्र.से. उत्कर्ष कुमार और उपनिदेशक राजभाषा, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल संजीव कुमार उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. राजश्री ने किया।
कवि गोष्ठी का आयोजन
हिंदी दिवस पर आयोजित कवि गोष्ठी में कई कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें डॉ. जंग बहादुर पांडेय, डॉ. राजश्री जयंती, डॉ. सुरिंदर कौर नीलम, नसीर अफसर, शालिनी नायक, नरेश बंका, सदानंद सिंह यादव, सूरज श्रीवास्तव और रचनी शर्मा शामिल थे।
धन्यवाद ज्ञापन
समारोह के अंत में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
