CCL

सीसीएल मुख्यालय में द्वि-पक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक 

राँची

रांची : आज सीसीएल मुख्यालय में माइंस सेफ्टी (खान सुरक्षा) से सम्बन्धित विषयों पर विस्तार से चर्चा करने और उसके निवारण हेतु सीसीएल प्रबंधन, डीजीएमएस, रांची- कोडरमा क्षेत्र एवं साउथ ईस्टर्न जोन के अधिकारीयों के बीच द्वि-पक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सीसीएल के सीएमडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

खदान की सुरक्षा पर  महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए

बैठक में खदान की सुरक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी डॉ रेड्डी ने सभी को आश्वस्त किया कि कंपनी द्वारा बैठक में लिए गए निर्णयों पर अमल किया जायेगा और कमियों निराकरण तयबद्ध तरीके से किया जायेगा.

खान सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : डॉ रेड्डी

बैठक में विषय पर चर्चा करते हुए श्री रेड्डी ने आगे कहा कि खान सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.  कार्य स्थल को दुर्घटना रहित बनाने के लिए कंपनी द्वारा नयी-नयी तकनीकों को अपनाया जा रहा है ताकि ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. सुरक्षा के प्रति एक बेहतर वातावरण का निर्माण किया जायेगा. सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान का अच्छी तरह से पालन करने पर उन्होंने जोर दिया.

बैठक में सीसीएल के सीएमडी व अन्य उपस्थित रहे

इस बैठक में सीसीएल के सीएमडी डॉ बी. वीरा रेड्डी, निदेशक (तकनिकी/संचा.) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/यो.एवं परि.) बी. साईराम, डीएमएस, रांची क्षेत्र, आफ़ताब अहमद,  डीएमएस (मेकेनिकल) एस. रत्नाकर,  डीएमएस, कोडरमा क्षेत्र, एन. पी. देवरी सहित विकास मेसराम, बी. महेश्वरा रेड्डी, सीसीएल के महाप्रबंधक (सेफ्टी) एस. के. सिंह, सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न अधिकारीगण, आईएसओ के अधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *