रांची

पूर्व अपर सचिव सहित दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल, केशव ने दिलाई सदस्यता

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में रविवार को झारखंड के पूर्व प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत अपर सचिव डॉ. अवध नारायण प्रसाद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान वे दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रसाद को नेशनल एजुकेशन कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष पदभार भी सौंपा गया। उन्हें पार्टी की ओर से कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी समेत कई नेताओं ने पट्टा और माला पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।

नेताओं ने कही ये बातें

  • प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि डॉ. प्रसाद शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। उनके अनुभव से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी।
  • विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जन सेवा और जनता की आवाज बुलंद करने वाली पार्टी रही है। डॉ. प्रसाद और अन्य लोगों के आने से यह मिशन और मजबूत होगा।
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि डॉ. प्रसाद जैसे अनुभवी और प्रतिबद्ध व्यक्तियों का कांग्रेस परिवार में आना गर्व की बात है। इनके जुड़ने से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।

ये लोग हुए शामिल

डॉ. प्रसाद के साथ कई प्रमुख लोग कांग्रेस में शामिल हुए। इनमें ललन कुमार पासवान, ओम पासवान, तारकेश्वर, प्रो. शेखर मल्लिक, ब्रजकिशोर राय, बृजकिशोर बड़ाईक, रिता पासवान, नवल किशोर पासवान, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. दिनेश पासवान सहित कई नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, केदार पासवान, जवाहर लाल महत्था, अभिजीत राज, कामेश्वर गिरी, सुनीत शर्मा, राजू राम और अंजनी रंजन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *