रांची

मोरहाबादी में एक्सपो उत्सव 16 को, 90 प्रतिशत स्टॉल बुक

रांची, 11 सितंबर । झारखंड की राजधानी रांची का बहुप्रतीक्षित एक्सपो उत्सव-2025 की शुरुआत मोरहाबादी मैदान में आगामी 16 सितंबर से होगी जो 22 सितंबर तक चलेगा।

इस संबंध में एक्‍सपो के मुख्य संचालक जेसी सिद्धार्थ जायसवाल ने कहा कि संस्था के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि रांचीवासियों को हर साल कुछ नया अनुभव कराया जा सके। उन्‍होंने कहा कि जेसीआई रांची की ओर से आयोजित इस कंज्यूमर फेयर का यह 28वां संस्करण इसबार एक्सपो पूरी तरह नए रूप में नजर आएगा। करीब 400 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें से 90 प्रतिशत बुकिंग पूरी हो चुकी है।

वहीं अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इस बार अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, कश्मीर का केसर, होम मेड चॉकलेट, राजस्थानी मार्बल स्टेचू, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कपड़े और कॉस्मेटिक्स तक हर तरह के उत्पाद मिलेंगे। ऑटो ज़ोन में बड़े ब्रांडों की गाड़ियां और ई-स्कूटी की नई रेंज प्रदर्शित होगी।

सचिव जेसी सनी केडिया ने बताया कि इस वर्ष थोक विक्रेता और बड़ी कंपनियों के लिए अलग हैंगर बनाया गया है। फूड ज़ोन को नए अंदाज में पेश किया जाएगा, जबकि बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क खास आकर्षण रहेगा। ग्राहकों के लिए स्टॉल धारक पांच प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट भी देंगे।

पूरे मैदान को नौ जोन एग्जीबिटर, कंज्यूमर, पिंक, अर्बन, ऑटो ज़ोन, स्टार्टअप बाजार, फूड कोर्ट, एम्यूजमेंट पार्क और मेन स्टेज में बांटा गया है। सभी हैंगर जर्मन तकनीक से बनाए गए हैं ताकि बेहतर अनुभव मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *