खेलरांची

रांची में CISCE राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 का भव्य आगाज़, देशभर से जुटे युवा खिलाड़ी

रांची। राजधानी रांची में तीन दिवसीय CISCE राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता फादर फुलदेव सोरेन के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के ICSE स्कूलों से छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। आयोजन में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो तीन दिन तक अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में दिखी भव्यता

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह काफी भव्य रहा। मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के खेलकूद विभाग के निदेशक, IAS शेखर जनुआर मौजूद रहे। मेहमानों का स्वागत पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद Carmel Convent, Samlong की छात्राओं ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का माहौल संगीतमय बना दिया।

खेलों के जरिए देश का गौरव बढ़ा रहे हैं युवा

मुख्य अतिथि शेखर जनुआर ने संबोधन में कहा, “मैंने खुद अपने जीवन के कई अनमोल पल खेल के मैदान में बिताए हैं। हॉकी हमारे देश की शान रही है और आज इसकी लोकप्रियता फिर से बढ़ रही है।”

उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का मंच देते हैं, बल्कि उनमें एकता, अनुशासन और खेल भावना को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा, “आज के युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आने वाला भारत आप जैसे युवाओं के हाथ में है। आप खेल में चैंपियन बनें और जीवन में भी विजेता साबित हों।”

खिलाड़ियों ने ली खेल भावना की शपथ

मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन और नियमों का पालन करने की शपथ ली। इसके उपरांत Mazzarello Convent School की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

चैंपियनशिप की औपचारिक शुरुआत Jacqueline Advin ने की। अंत में ASISC की अध्यक्ष अबा शाह ने सभी प्रतिभागियों, कोचों, आयोजकों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

पहले दिन हुए दो रोमांचक मुकाबले

चैंपियनशिप के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए:

कर्नाटक-गोवा बनाम तमिलनाडु (अंडर-17 वर्ग)
महाराष्ट्र बनाम ओडिशा (अंडर-17 वर्ग)

दोनों मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *