रांची : मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है. राजधानी रांची और इससे सटे जिले में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है. बारिश के साथ मेघ गर्जन का भी पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार बहुत तेज बारिश नहीं होगी.
राज्य में इन छह दिन बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र रांची से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. वहीं 15 और 16 जुलाई को लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. 17 जुलाई को भी राज्य के कई स्थानों में गर्जन के साथ हल्के वह मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं 18 और 19 जुलाई को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
बादलों की लुकाछिपी जारी, रांची के कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश
मॉनसून इस बार भी अजब रंग दिखा रहा है. बादल तो छाये रह रहे हैं पर बारिश नहीं हो रही. बुधवार की शाम में रांची के कई इलाकों में तेज तो कहीं सामान्य बारिश हुई. इस बारिश ने थोड़ी राहत दी. रांची के आसमान में अधिकांअश समय बादल छाए हैं. बीच- बीच में हल्की धूप भी नजर आ रही है.
13 दिनों में महज 168 मिमी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक 1 जुलाई से अब तक झारखंड में 168 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. हालांकि, सामान्य तौर पर इस अवधि में 296 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. यह औसत से 43 फीसदी कम है. बताया जा रहा है कि पलामू और आसपास के 6 जिले कम वर्षा से ज्यादा प्रभावित हैं.
जमशदेपुर में सामान्य से अधिक तापमान
मॉनसून की आंख मिचौली के बीच तापमान में भी उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी है. जमशदेपुर में सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 35.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को आसमान में बादल छाएंगे और बारिश होगी. 15 से 18 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है. दूसरी ओर राज्य के अन्य क्षेत्रों में कहीं कम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है.